अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज से स्थानांतरित चिकित्सकों के समर्थन में आए पूर्व दर्जा मंत्री कर्नाटक

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

अल्मोड़ा। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक आज मेडिकल कॉलेज में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे चिकित्सकों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंचे तथा सरकार से पुरजोर तरीके से मांग की कि चिकित्सकों के इन तबादलों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। श्री कर्नाटक ने धरना स्थल से ही स्वास्थय महानिदेशक विनीता शाह एवम स्वास्थ सचिव आर राजेश कुमार तथा निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉक्टर आशुतोष सयाना से वार्ता की तथा मांग की कि तत्काल प्रभाव से चिकित्सकों के तबादला आदेश निरस्त किए जाए, जिस पर उनके द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया कि आज सायं तक इस विषय पर सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी। विदित हो कि चार दिन पूर्व शासन ने देर सायं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज से लगभग एक दर्जन चिकित्सकों का स्थानांतरण कर दिया जिससे जनता सहित चिकित्सकों में काफी रोष है। अपना स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग को लेकर उक्त चिकित्सक ओ पी डी का बहिष्कार कर धरना दे रहे है। आज धरना स्थल पर पहुंचकर पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने चिकित्सकों के धरने को अपना समर्थन दिया तथा कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज पहले से ही स्वास्थय सुविधाओं के नाम पर रेफर सेंटर बना हुआ है। ऐसे में लगभग एक दर्जन चिकित्सकों के स्थानांतरण से मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है तथा जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के लिए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ मिलकर काफी संघर्ष किया है। लेकिन आज बड़े दुख का विषय है कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज मात्र एक सफेद हाथी बनकर रह गया है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा की ऐसी क्या आपदा आन पड़ी थी जो आनन फानन में शासन को इन एक दर्जन चिकित्सकों का तबादला करना पड़ा। उन्होंने कहा की सबसे पहले तो सरकार जनहित में अविलंब इन चिकित्सकों का तबादला निरस्त करे एवं इन तबादलों के पीछे जिसका भी हाथ है उस पर भी सख्त कार्यवाही की जाए। श्री कर्नाटक ने कहा कि यदि तुरंत प्रभाव से इन चिकित्सकों का तबादला निरस्त नहीं किया जाता एवं मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ सुविधाएं दुरुस्त नहीं को जाती तो मजबूर होकर वे मेडिकल कॉलेज प्रशासन एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ धरने पर बैठेंगे। श्री कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की स्थापना इस उद्देश्य से करवाई गई थी ताकि अल्मोड़ा सहित रानीखेत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ आदि दूरस्थ इलाकों के लोगों को भी इसका लाभ मिल सके। उन्होने जनप्रतिनिधियों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आज जनता के द्वारा चुने गए प्रतिनिधि इस मुद्दे पर क्यों मौन है ये समझ से परे है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी अब नींद से जागना चाहिए तथा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु एवम चिकित्सकों के स्थानांतरण निरस्त करवाने हेतु आगे आना चाहिए। श्री कर्नाटक ने जनता से भी अपील की कि जनता भी आगे आए तथा ऐसे जन प्रतिनिधियों को चिन्हित करने का काम करे जो चुनाव जीतने के बाद जनहित के मुद्दों से आंखे चुराते फिरते हैं तथा सरकार एवं अधिकारियों के दबाव में रहते हैं। धरने में डॉक्टर चैनी खान, डॉक्टर गरिमा टम्टा, डॉक्टर हिमानी जलखानी, डॉक्टर कोशल पांडे, डॉक्टर मनोज वर्मा, डॉक्टर मोहम्मद बिलाल अली त्यागी, डॉक्टर मुकेश शर्मा, डॉक्टर ओम प्रकाश फौजदार, डॉक्टर प्रियांक गोयल, डॉक्टर तारा सिंह, डॉक्टर वेदांत शर्मा, डॉक्टर विनीता आर्या उपस्थित रहे। श्री कर्नाटक के साथ समर्थन देने वालो में बी एस मनकोटी, राजेश सिंह अलमिया, प्रदेश महामंत्री कांग्रेस एस सी प्रकोष्ठ रोहित शैली, देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, गौरव अवस्थी, हेम जोशी, पूर्व कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक उपस्थित रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is