परिजनों ने स्टाफ पर लगाया बदसलूकी का आरोप

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  राजकीय मेडिकल कॉलेज के टीचिंग बेस हॉस्पिटल में तीन माह की बच्ची के परिजनों ने स्टॉफ पर बच्ची के उपचार में लापरवाही और बदसलूकी का आरोप लगाया। मंगलवार को परिजनों ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गढ़वाल विवि के पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अरुण नेगी सहित चन्द्रमोहन चौहान, वीरेंद्र नेगी ने कहा कि बच्ची बीती 13 मई को हॉस्पिटल में भर्ती हुई थी। बच्ची को 15 मई को डिस्चार्ज भी कर दिया गया। साथ ही डॉक्टर ने परामर्श दिया था कि बच्ची का एमआरआई करवाया जाए। जिसके लिए 20 मई का दिन दिया गया। आरोप लगाया कि तय दिन पर वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने बच्ची को एक बार सुन्न किया, लेकिन वह होश में आ गई।