28/12/2020
मेडिकल कॉलेज कर्मियों को कोविड जांच कराने के आदेश
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में प्राचार्य सहित कार्यालय के दो अन्य स्टाफ की रिपोर्ट सोमवार सुबह पॉजिटिव आई। इसके बाद प्रशासनिक कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों में अफरातफरी की स्थिति रही। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एके सिंह ने प्रशासनिक कार्यालय के सभी कर्मचारियों को पत्र जारी कर कोविड टेस्ट करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए लोगों के संपर्क में आए हर कर्मचारी अपनी जांच जरूर कराएं। इसके लिए अस्पताल में व्यवस्था करवा दी गई है। बताया कि सोमवार पूरा प्रशासनिक भवन सेनेटाइज किया गया है। कोविड जांच करवाने वाले कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा संक्रमित आए लोगों के परिवार की भी कोरोना जांच कराई जा रही है।