एबीवीपी ने फूंका उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला

छात्रसंघ चुनाव तिथि जल्द घोषित करनेकी मांग की

हल्द्वानी। छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न किए जाने से नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला फूंका। नारेबाजी करते हुए चुनाव की तिथि जल्द घोषित करनेकी मांग की गई। चेताया कि यदि मांग पूरी न हुई तो संगठन प्रदेश व्यापी आंदोलन की शुरुआत करेगा। बुधवार को एमबीपीजी के द्वारा कॉलेज के बाहर नैनीताल रोड पर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका गया। इससे पूर्व आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर मेंउच्च शिक्षा मंत्री का पुतला घुमाकर प्रदर्शन भी किया। कहा कि, बीतेदो साल सेप्रदेश मेंछात्रसंघ चुनाव नहीं कराए जा सके हैं। जिसके चलते छात्र राजनीति का पतन हो रहा है। नगर मंत्री निखिल सोनकर नेकहा कि छात्रसंघ चुनाव न हो पानेके कारण कॉलेजों मेंछात्र-छात्राओं की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है। छात्रसंघ चुनाव कराए जाने बेहद जरूरी हैं। पुतला फूंकनेवालों मेंकौशल बिरखानी, आलोक, भास्कर, अभिषेक, यतिन, नितिन, पंकज खत्री, दीपेंद्र कुल्याल, शुभम, दीपक, रश्मि, सलोनी, अंजलि, मीनाक्षी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version