मीडिया कर्मी पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप

देहरादून। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह रावत ने एक मीडिया कर्मी पर कार्यालय में बुलाने और हमला कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने सरकार से इसका संज्ञान लेने की मांग की है। शुक्रवार को प्रेस क्लब में सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आरोपित मीडिया कर्मी ने दो सप्ताह पूर्व इंटरनेट मीडिया पर सरकार का दुष्प्रचार किया था। इस पर उन्होंने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से ही वीडियो जारी कर उसका विरोध किया। इसके बाद बीती 27 जून को मीडिया कर्मी ने उन्हें अपने कार्यालय में बुलाया। वहां कुछ व्यक्तियों से उन पर जानलेवा हमला करवाया। बाद में परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी। बीती 20 जून को उन्होंने एसएसपी से भी संबंधित मीडिया कर्मी के दुष्प्रचार की शिकायत की थी।

शेयर करें..