एमबीपीजी में छात्र-छात्राओं की बर्थडे पार्टी पर प्रतिबंध
हल्द्वानी(आरएनएस)। छात्रसंघ चुनाव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को एमबीपीजी कॉलेज में प्राचार्य कक्ष में छात्र नेताओं, कॉलेज और पुलिस प्रशासन की संयुक्त बैठक हुई। जिसमें तय किया गया कि छात्र-छात्राओं के कॉलेज में परिसर और कक्षाओं में बगैर इजाजत के बर्थडे पार्टी या किसी तरह के आयोजन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कॉलेज में प्रचार सामग्री चिपकाने वाले प्रत्याशियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में लिंगदोह कमेटी के नियमों का कड़ाई से पालन करने, कक्षाओं में प्रचार में रोक लगाने, 12 सितंबर छात्रों के पास आईकार्ड या फीस रसीद होने पर कॉलेज में प्रवेश करने, प्रचार करने वाले छात्रों पर निगरानी के लिए कमेटी का गठन करने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी, चीफ प्राक्टर डा. कविता बिष्ट, डा. एसएस धपोला, डॉ. संजय खत्री, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. नवल लोहनी आदि मौजूद रहे।