महापौर अजय वर्मा ने किया गोपालधारा में सिंचाई विभाग के कार्यों का निरीक्षण

अल्मोड़ा। नगर निगम अल्मोड़ा के नंदा देवी वार्ड अंतर्गत गोपालधारा क्षेत्र में सिंचाई विभाग द्वारा संचालित विकास कार्यों का नगर निगम के महापौर अजय वर्मा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर एवं पार्षद ने मौके पर उपस्थित स्थानीय जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए तत्परता दिखाई। निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने महापौर को अवगत कराया कि कार्य की गति धीमी है और निर्माण में उपयोग हो रहे सामग्री की गुणवत्ता पर भी संदेह है। साथ ही, जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण बरसात में क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए महापौर अजय वर्मा ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए और जनता की सुविधा को ध्यान में रखकर निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए। महापौर ने कहा कि निगम का मुख्य उद्देश्य जनहित को सर्वोपरि रखते हुए पारदर्शी और टिकाऊ विकास कार्यों को बढ़ावा देना है। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकतानुसार कार्यों की तीसरी पार्टी से गुणवत्ता जांच कराई जाएगी। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जनता की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और शीघ्र ही सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। साथ ही, आगामी कार्यों में जल निकासी और सड़क की मजबूती को प्राथमिकता दी जाएगी। इस मौके पर उनके साथ वार्ड के पार्षद अर्जुन सिंह बिष्ट, पार्षद अमित साह ‘मोनू’, पार्षद श्याम पांडे, जल संस्थान के अवर अभियंता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।