मौनकांडा हादसे में निलंबित शिक्षक की जांच पूरी

चम्पावत। जिले के पाटी ब्लॉक स्थित मौनकांडा राजकीय प्राथमिक स्कूल के निलंबित शिक्षक देवराम पर लगे आरोपों की जांच पूरी कर ली गई है। जांच अधिकारी का कहना है कि जांच रिपोर्ट सोमवार तक जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) को सौंप दी जाएगी। पाटी ब्लॉक के मौनकांडा प्राथमिक विद्यालय में 14 सितंबर को इंटरवल के दौरान निष्प्रयोज्य शौचालय की छत गिरने से एक छात्र चंदन सिंह की मौत होने के अलावा चार छात्र-छात्राएं घायल हो गए थे। हादसे वाले दिन स्कूल में मौजूद अकेले शिक्षक देवराम पर ग्रामीणों ने लापरवाही और शराब पीकर स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के आरोप लगाए थे। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला शिक्षाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) चंदन सिंह बिष्ट ने शिक्षक देवराम को निलंबित कर दिया था। जांच अधिकारी बाराकोट के बीईओ भानु प्रताप कुशवाहा ने जांच पूरी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक जांच में मोटे तौर पर ज्यादातर शिकायतें सही पाई गई हैं। उधर निलंबित शिक्षक देवराम पहले ही आरोपों को नकार चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें जाति विशेष का होने की वजह से कुछ लोग निशाना बना रहे हैं।


शेयर करें