मतदान के प्रति छात्रों को किया जागरूक

पौड़ी। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थलीसैंण में मतदाता साक्षरता क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आकाशवाणी के कार्यक्रम मतदाता जंक्सन के प्रथम एपिसोड को ऑडियो के माध्यम से सुना गया। इस दौरान बताया गया कि ऐसे कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के अंदर कर्तव्य का संचार करते है और नागरिक उत्तरदायित्व की भावना को जागृत करते हुए मतदान प्रथम नागरिक का कर्तव्य है । कार्यक्रम नोडल अधिकारी मतदाता साक्षरता क्लब डा. विकास प्रताप सिंह के निर्देशन में हुए कार्यक्रम में प्रभारी राष्ट्रीय सेवा योजना डा. विवेक रावत, इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. धर्मेन्द्र यादव, भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. नीरज असवाल, अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. गिरीश चन्द्र आर्य आदि मौजूद रहे। संचालन भौतिक विभाग के सहायक प्राध्यापक डा. सुधीर सिंह रावत ने किया।