03/10/2021
माता-पिता की डांट से गुस्सा होकर किशोरी ने लगाई फांसी
ऋषिकेश। संदिग्ध हालत में एक 16 वर्षीय किशोरी ने पंखे से फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली है। घटना बीते शनिवार देर शाम की गुमानीवाला क्षेत्र की है। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए एम्स अस्पताल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार माता-पिता की डांट से नाराज होकर किशोरी ने यह कदम उठाया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम परिजनों ने 16 वर्षीय युवती को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि किशोरी ने माता- पिता की डांट से नाराज होकर घर में फांसी लगा दी थी। इसके बाद पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर एम्स अस्पताल की मोर्चरी में पीएम के लिए रखवा दिया है। कोतवाल महेश जोशी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।