मार्ग चौड़ीकरण को लेकर एसडीएम के बाद पालिकाध्यक्ष से मिले युकां कार्यकर्ता

बागेश्वर। मजियाखेत में सीसी मार्ग चौड़ीकरण का वाहनों के लिए तैयार करने की मांग को लेकर युकां कार्यकर्ता एसडीएम के बाद अब पालिकाध्यक्ष से मिले। उन्होंने जनहित में चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर तहसील प्रशासन को भेजने की मांग की है। मार्ग चौड़ा होने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
जिलाध्यक्ष कवि जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ता बुधवार को पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल से मिले। उन्होंने बताया कि तहसील मार्ग स्थित भुवन पांडे के मकान से ऊपर हो जा रहे सीसी मार्ग को चौड़ीकरण की मांग लंबे समय से हो रही है। चौड़ीकरण में तहसील परिसर की दीवार आ रही है। इस समस्या को लेकर मंगलवार को वे एसडीमए से मिले। एसडीएम ने पालिका से प्रस्ताव बनाकर भेजने का सुझाव दिया है। उनके सुझाव के बाद ही वह पालिका में पहुंचे हैं। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से जनहित में प्रस्ताव बनाकर भेजने की मांग की है। इस मौके पर कुनाल कक्ड़, नरेंद्र सिंह कोरंगा, अंकुर उपाध्याय, अशीष पाल, देवेंद्र कार्की, पंकज लोहनी, दिव्यांशु तथा अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।