मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए 63 लाख 11 हजार रुपये की धनराशि जारी

बागेश्वर। मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल मंदिरों के सौंदर्यीकरण का काम जल्द शुरू होगा। शासन से मां भगवती मंदिर बदियाकोट और भद्रकाली मंदिर कांडा के सौंदर्यीकरण के लिए पहली किश्त के रूप में 63 लाख 11 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त हो गई है। विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने कार्यदायी संस्था को जल्द निविदा कराकर काम शुरू करवाने को कहा। उन्होंने कार्य में गुणवत्ता और मानकों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। विधायक भौर्याल ने बताया कि भगवती मंदिर बदियाकोट और भद्रकाली मंदिर का पर्यटन की दृष्टि से भी बड़ा महत्व है। जिसे देखते हुए क्षेत्रवासी मंदिरों के सौंदर्यीकरण की लंबे समय से मांग उठा रहे थे। इन योजनाओं को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी घोषणा में भी शामिल किया था। उन्होंने बताया कि भद्रकाली मंदिर के सौंदर्यीकरण का कार्य 67 लाख 75 हजार और बदियाकोट भगवती मंदिर का 47 लाख 88 हजार रुपये से किया जाना है। जिसमें ब्रिडकुल कार्यदायी संस्था के तौर पर कार्य करेगी। बताया कि मंदिरों को सुंदर बनाने के लिए शासन से पहली किश्त जारी कर दी गई है। जल्द ही मंदिरों में सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इधर मंदिरों को सुंदर व आकर्षक बनाने के लिए धनराशि जारी होने पर क्षेत्र के लोगों ने विधायक व मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

error: Share this page as it is...!!!!