11/04/2023
मंदिर से चांदी का छत्र, दानपात्र चोरी
रुड़की। क्षेत्र के गांव चुड़ियाला स्थित मां चूड़ामणि मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर दानपात्र और कैमरा चोरी कर लिया। मामले की जानकारी सुबह पुजारी को मंदिर पहुंचने पर लगी। पुजारी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बीते सोमवार रात मां चूड़ामणि मंदिर का ताला तोड़कर अज्ञात ने मंदिर में रखा दानपात्र, कैमरा और मां का चांदी का छत्र चोरी कर लिया। ताला टूटा देख पुजारी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। उप निरीक्षक दीपक चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।