24/08/2023
मंदिर के पुजारी की उन्नाव में हत्या
रुड़की। एक मंदिर के पुजारी की उन्नाव ले जाकर हत्या करने का मामला सामने आया है। उन्नाव पुलिस पुजारी के परिजनों को साथ लेकर उन्नाव गई है।
लंढौरा के मोहल्ला किला निवासी 52 वर्षीय प्रमोद मंगलौर मार्ग स्थित काली मंदिर पर रह कर पुजारी का कार्य करते थे। करीब छह दिन पहले पुजारी मंदिर से संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गए थे। परिजनों का कहना है कि कुछ लोग उन्हें अपने साथ ले जाते थे। इस बार भी उन्हें ये लगा कि कोई साथ लेकर गया होगा। वार्ड नंबर तीन के सभासद राजेश वालिया ने बताया कि गुरुवार सुबह यूपी के जिला उन्नाव की पुलिस पुजारी के घर पहुंची।