मंदिर का निर्माण रूकवाने पर ग्रामीण भड़के

ऋषिकेश(आरएनएस)। रानीपोखरी स्थित भोगपुर गांव में हनुमान मंदिर का निर्माण रुकवाने पर रविवार को ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने गुस्सा जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि भू-माफियाओं ने यह निर्माण रुकवाया है। उन्होंने मामले में प्रशासन से संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की भी की। भोगपुर के ग्रामीण निर्माणाधीन मंदिर स्थल पर जुटे। मंदिर का काम रुकवाने पर आक्रोश जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि कुछ भू-माफिया मंदिर की जमीन कब्जा की फिराक में हैं, जिसके चलते ही उन्होंने भगवान हनुमान के मंदिर के निर्माण में व्यवधान डाला है। कहा कि हर हाल में मंदिर के निर्माण को पूरा कराया जाएगा। ग्रामीणों ने माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि देवभूमि में इस तरह की गतिविधि का कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में सुबेंदू रावत, चंपा देवी, अनिता रतूड़ी, जसवंत रावत, रक्षक नैथानी, संजीव प्रधान, सुधीर जोशी, अरविंद नेगी, राजीव जोशी, सतीश सेमवाल, दीपक चंद आदि शामिल रहे।


Exit mobile version