पिन रिसेट करने का झांसा दे ट्रांसफर कर लिए 91 हजार
देहरादून। क्रेडिट कार्ड पिन रिसेट करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को 91 हजार रुपये का चूना लगा दिया। साइबर ठगी को लेकर नोकमातोगबा निवासी शंकर टॉवर, ओएनजीसी नॉर्थ कॉलोनी, कौलागढ़ ने तहरीर दी। कहा कि बीते 28 मई को अपने परिवार संग दिल्ली से दिमापुर के लिए हवाई यात्रा के लिए गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर लाउंड पर पीड़ित ने हाल में लिया क्रेडिट कार्ड एक्सेस करने की कोशिश की। इस दौरान पिन सही न होने के चलते एक्सेस नहीं हो पाया। पीड़ित को अगले दिन एक कॉल आया। कॉल पर लड़की ने बात की। उसने आईसीआईसीआई बैंक केडिट कार्ड विभाग से जुड़ा बताया। पीड़ित का कार्ड भी इसी बैंक का था। उसने मदद का झांसा देकर पीड़ित से ओटीपी पूछा। इसके बाद कार्ड से 91,674 रुपये ट्रांसफर कर लिए। इंस्पेक्टर कैंट सम्पूर्णानंद गैरोला ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।