मंदिर के साथ दो घरों में चोरी

रुड़की। इमलीखेड़ा चौकी क्षेत्र के माजरी गुम्मावाला गांव में चोरों ने दो मकानों और एक मंदिर में चोरी कर ली। चोरी का विरोध करने पर पुजारी के साथ मारपीट का प्रयास किया। मंदिर समिति सदस्यों और मकान स्वामियों ने पुलिस को तहरीर दी है। गुम्मावाला माजरी निवासी सचिन, अजय ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती रात चोरों ने उनके मकान में घुस कर सामान चोरी कर लिया। आहट होने पर उनकी नींद खुली तो उन्होंने चोरो को देखकर शोर मचाया। चोर मौका पाकर वहां से फरार हो गये। उन्होंने घर मे देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। वही मंदिर समिति के सदस्यों ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि माजरी गुम्मावाला गांव में दुर्गामाता मंदिर के दान पात्र का ताला तोड़ कर उसमें रखी नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। विरोध करने पर पुजारी के साथ मारपीट का प्रयास किया। शोर होने पर आसपास के लोगो भी मौके और घटना की सूचना पुलिस को दी। एसओ जहांगीर अली ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।