नाबालिग के अपहरण पर भगवानपुर थाने में हंगामा

रुड़की(आरएनएस)।  थाना पुलिस को तहरीर देकर एक व्यक्ति ने बताया कि शनिवार रात नाबालिग पुत्री घर के आंगन में सो रही थी। तभी तीन युवकों ने घर में घुसकर पुत्री का अपहरण कर लिया। पुत्री के शोर मचाने पर परिजनों की आंख खुली, लेकिन तब तक कार सवार अपहरणकर्ता वहां से पुत्री को लेकर फरार हो चुके थे। जिसके बाद नाबलिग के परिजनों ने मामले की जानकारी रात में ही पुलिस को दी थी। रविवार सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर थाने पहुंचे और नाबालिग की बरामदगी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर साहिब निवासी सिकरौडा थाना भगवानपुर, फरहान और दानिश निवासी खेलड़ी थाना भगवानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।


Exit mobile version