मकान बनाने में शहीद के परिजनों की मदद की

रुड़की। श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा देश के लिए सीमा पर शहीद होने वाले वीर जवानों के परिवार के लिए प्रोजेक्ट नमन के नाम से अभियान गया है। इसमें शहीद के परिवार को मकान बनाने के लिए ट्रस्ट की तरफ से सीमेंट निशुल्क दिया जाता है। बुधवार को समूह की लक्सर इकाई की तरफ से लक्सर विधायक मौहम्मद शहजद ने उत्तराखंड के शहीद जवान फतेह सिंह की पत्नी गीता देवी और भाई सते सिंह नेगी को सीमेंट के 205 बैग दिए। विधायक ने कहा कि सीमा पर अत्यंत विषम हालात में भी अपनी जान खतरे में डालकर सीमाओं को सुरक्षित रखने वाले जवान देश के असली हीरो हैं। श्री सीमेंट इकाई के अतिरिक्त महाप्रबंधक आलोक मोरोलिया ने शहीद के परिवार के सदस्यों को शॉल भेंट कर उन्हे सम्मानित किया। इस मौके पर इकाई के टेक्निकल हेड विष्णु वर्मा, कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग के लविश भटनागर, नितिन मंधाना, अश्वनी शर्मा भी मौजूद रहे।


Exit mobile version