13/06/2024
सड़क दुर्घटना में घायल पति की हायर सेंटर में मौत, पत्नी और बेटी भर्ती
रुड़की(आरएनएस)। नौ जून को टेंपो की टक्कर से एक परिवार के दंपति और उनकी पुत्री घायल हो गए थे। इलाज के दौरान पति की मौत हो गई है। जबकि पत्नी और सात वर्षीय पुत्री का उपचार जारी है। गुरुवार को मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात टेंपो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रुड़की कोतवाली को भक्तोंवाली थाना झबरेड़ा निवासी अमित ने तहरीर देकर बताया कि भाई विशाल कुमार उम्र 30 वर्षीय अपनी पत्नी अंजना उम्र 27 वर्षीय और सात वर्षीय पुत्री आरती के साथ नौ जून को बहादराबाद की एक शादी समारोह से बाइक से घर लौट रहे थे। नगला इमरती के पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए टेंपो ने भाई की बाइक में टक्कर मार दी थी।