मल्ली रियुनी मजखाली में 12 दिसंबर को होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अल्मोड़ा। सेवा ही संकल्प, सेवा ही जीवन व स्वस्थ शरीर ही सफलता की कुंजी हैं जैसी मुहीम को लेकर सामाजिक कार्यकर्त्ता व वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह अधिकारी के द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविरों का शिलशिला जारी हैं। इसी क्रम में आगामी 12 दिसम्बर रविवार को सोमेश्वर विधानसभा के ग्रामसभा मजखाली के रामलीला ग्राउंड मल्ली रियूनी मजखाली में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें डॉक्टरों की एक टीम क्षेत्र की जनता का स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं को देखेगी। महेंद्र सिंह अधिकारी ने क्षेत्र की समस्त जनता से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाने की अपील की हैं।
उन्होंने कोरोना महामारी को देखते हुए जनता से मास्क पहननें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी अपील की हैं। शिविर में निःशुल्क दवाईओं का वितरण भी किया जाएगा।
(रिपोर्ट – मोहित अधिकारी)

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version