दिनदहाड़े तेंदुआ दिखने से लोगों में भय, वन विभाग की टीम जुटी है तलाश में

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में विभिन्न स्थानों पर तेंदुओं का आतंक बना हुआ है। ग्रामीणों ने इंसानों को मार चुके तेंदुओं को नरभक्षी घोषित करने की मांग की है। वहीं चौखुटिया तहसील में कल दिन में तेंदुआ दिखने से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं, कुछ महीने पूर्व तेंदुए ने क्षेत्र में एक श्रमिक को शिकार बनाया था। तेंदुए के आतंक से लोगों में भय व्याप्त है। शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते हैं। पिछले 2 दिनों से वन विभाग की टीम तेंदुआ पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन कर रही है। आज भी ऑपरेशन जारी है। वन विभाग ने आसपास के जिलों की और टीम बुला ली है। रविवार को तेंदुए के कुछ वीडियो सामने आए थे। जिसमें तेंदुए जैसा एक जानवर भागता हुआ दिखाई दे रहा है। वन विभाग का सर्च ऑपरेशन रविवार को शुरू हुआ था जो आज दूसरे दिन भी जारी है।

रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट


Exit mobile version