महिला से दुष्कर्म के आरोप में ई-रिक्शा चालक गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। दिल्ली निवासी महिला से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी ई-रिक्शा चालक को ढंडेरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपी ने कुछ अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। बताया कि 10 जुलाई को दिल्ली निवासी एक महिला परिवार को बिना बताए हरिद्वार घूमने के लिए आई थी। 11 जुलाई की शाम वह हरिद्वार से रुड़की पहुंची। यहां पर महिला ने एक ई-रिक्शा चालक से दिल्ली की बस के बारे में जानकारी ली। ई-रिक्शा चालक ने महिला को बताया कि दिल्ली का बस स्टैंड दूसरी जगह पर है। वह महिला को ई-रिक्शा में बैठाकर किसी सुनसान जगह पर ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे रेलवे स्टेशन के समीप छोड़कर फरार हो गया था। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली रुड़की पुलिस ने आरोपी ई-रिक्शा चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।