
रुडकी। करीब दो माह पूर्व रंजिश के चलते हुए मारपीट में महिला के साथ अश्लीलता किए जाने के आरोप में पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बिझौली निवासी आयु पुत्र अली हसन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग उसे तथा उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। जिसके चलते 17 अप्रैल की शाम को आरोपियों ने उसके परिजनों के साथ मारपीट की साथ ही आरोपियों ने उसकी पुत्रवधू के साथ अश्लील हरकतें भी की। इस संबंध में गांव में पंचायत हुई तथा मामले को रफा-दफा किए जाने का प्रयास किया गया लेकिन आरोपित अपनी हठधर्मिता पर रहे जिसके चलते उसे पुलिस की शरण में आना पड़ा। पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर नामजद आरोपी टिंकू, बॉबी तथा नीटू निवासी ग्राम बिझौली के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत ने बताया की मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक ललिता खंडेलवाल को सौंपी गई है।