14/10/2020
महिला से अभद्रता और गालीगलौज का आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर। एक महिला को रास्ते में रोककर उसके साथ अभद्रता और गालीगलौज करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को उसे अदालत में पेश कर अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। बैजनाथ के प्रभारी थानाध्यक्ष राजीव उप्रेती ने बताया कि तहसील क्षेत्र की एक महिला ने थाने में तहरीर दी थी। इसमें उन्होंने गरुड़ बाजार निवासी कृष्णानंद जोशी पर रास्ते में रोककर गाली गलौज, अभद्रता और धमकी देने का आरोप लगाया। उसने आरोपी पर अमर्यादित भाषा के प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेन की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 342, 354, 354 घ , 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। जहां से अदालत के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।