महिला से अभद्रता मामले में केस दर्ज करने की मांग

काशीपुर। शादी समारोह में एक रिजॉर्ट में महिला के साथ अभद्रता के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने कोतवाल से मुलाकात की। कोतवाल ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया। दो दिन पहले कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम निवासी महिला व उसके परिजनों ने एएसपी से मुलाकात कर तहरीर दी थी। इसमें कहा था कि 17 जनवरी को वह अपने भाई की शादी समारोह में शामिल होने पटेलनगर रोड स्थित एक होटल में गई थी। जहां एक युवक ने उसके साथ अभद्रता की। कुछ देर बाद युवक और उसके साथियों ने जबरन उसे साथ ले जाने का प्रयास किया और गाली-गलौज कर धमकी दी। सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कोई कार्रवाई न होने पर शनिवार को महिला के परिजन और ग्रामीण कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यहां जसबीर सिंह एड, रजत वाधवा एड, सतविंदर सिंह, योगराज अरोरा, किशनलाल अरोरा, शीश कुमार पॉपली, सुभाष वाधवा, राजकुमार वाधवा, सचिन अरोरा, सिद्धार्थ वाधवा, कार्तिक, सचिन बठला, पवन अरोड़ा, गुरमीत सिंह गोराया, ओमकार गोराया, धर्मेंद्र अरोरा आदि मौजूद रहे।