महिला की मौत के मामले में पति पर मुकदमा

रुद्रपुर(आरएनएस)। महिला की मौत के मामले में उसके पिता ने अपने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। स्वर्ण सिंह निवासी ग्राम बिचुवा ने शनिवार को कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसकी बेटी मंजीत कौर की शादी वर्ष 2019 में ग्राम टुकड़ी निवासी सर्वजीत सिंह उर्फ सोनू के साथ हुई थी। मंजीत की साढ़े तीन वर्ष की बेटी भी है। आरोप है कि शादी के एक वर्ष के बाद सर्वजीत दहेज के लिए बेटी का उत्पीड़न करने लगा। 11 जुलाई की शाम फोन पर मंजीत के जहर खाने की जानकारी दी गई। जब वह मंजीत की ससुराल पहुंचे तो वहां उसे चारपाई पर लिटा रखा था। मायके के लोग उसे नानकमत्ता अस्पताल ले गए, जहां से खटीमा रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरोप लगाया कि उसके दामाद ने मंजीत कौर के साथ मारपीट की, जिसकी वजह से उसकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार रात आरोपी पति के खिलाफ बीएनएस की धारा 80 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।