महिला के ससुराल वालों पर आत्महत्या को उकसाने का केस
रुद्रपुर(आरएनएस)। वार्ड आठ में सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव फंदे से लटका मिला था। इस मामले में मृतका के पिता ने थाने मे तहरीर देकर पति सहित ससुराल वालों पर दहेज की खातिर हत्या की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मृतका के पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वार्ड आठ निवासी नरेंद्र हालदार की 27 वर्षीय पत्नी पूजा सोमवार को अपने कमरे में फंदे से लटकी मिली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद मृतका के शव को उसके पति को सौंप दिया था। मंगलवार शाम को बादशाहपुर हरिद्वार निवासी मृतका के पिता ऋषिपाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर कहा कि 13 साल पहले उसकी बेटी का प्रेम विवाह नरेन्द्र के साथ हुआ था। उसने बेटी को सामर्थ के अनुसार दान दहेज दिया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही उसकी बेटी को पति सहित ससुरालियों ने दहेज के लिए मारपीट के साथ उत्पीड़न शुरू कर दिया था। एक माह पहले भी बेटी के साथ मारपीट की गई और दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। उसने पति सहित सास-ससुर और अन्य परिजनों पर दहेज की खातिर बेटी की हत्या करने की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष नरेन्द्र रावत ने बताया फिलहाल मृतका के पति नरेन्द्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।