महिला के धर्मांतरण पर जमकर बवाल, थाने में हंगामा-तीन गिरफ्तार

हल्द्वानी। हल्द्वानी के राजपुरा चौकी क्षेत्र में एक महिला के धर्मांतरण मामले में हंगामा हो गया। गुस्साए लोगों ने चौकी का घेराव कर विरोध करने के साथ एक युवक के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलवार सुबह राजपुरा गौला किनारे रहने वाले हिंदू समाज के दर्जनों लोग चौकी में पहुंच गए और हंगामा किया। उनका कहना था कि सोमवार को इसाई समाज के कुछ लोग क्षेत्र में आए और एक महिला पर जबरन धर्मांतरण करने का दबाव बनाया। इससे पहले भी ये लोग क्षेत्र में आकर धर्मांतरण करा चुके हैं।
धर्मांतरण करने की एवज में रुपये व जमीन का लालच दिया जा रहा है। आरोपितों पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने चौकी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। मामला बढऩे पर कोतवाल हरेंद्र चौधरी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है।


Exit mobile version