महिला कांग्रेस का लापता अंकित सकलानी की वापसी को प्रदर्शन

देहरादून।  महिला कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शिप कंपनी में कार्यरत नेहरू ग्राम, देहरादून निवासी अंकित सकलानी की सकुशल वापसी की मांग की। प्रदेश महिला कांग्रेस की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल की अगुवाई में महिला कांग्रेस ने क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही विदेश मंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
आशा मनोरम डोबरियाल के मुताबिक अंकित सकलानी एक दिसंबर से ही शिप कंपनी में सेवा देना आरंभ की थी। इस बीच कंपनी की ओर से परिजनों को सूचना दी गई कि अंकित ने शिप से समुद्र में छलांग लगा दी। साथ ही अब कंपनी की ओर से कहा जा रहा है कि डेड बॉडी भी प्राप्त हो गई है। लेकिन परिजन कंपनी के दावों पर विश्वास करने को तैयार नहीं है। उन्होंने अंकित के लापता होने की जांच करने के साथ ही विदेश में स्थित भारतीय दूतावास से हस्तक्षेप करने की मांग की। साथ ही इस मामले के कंपनी का स्पष्टीकरण भी लिया जाए। महिला कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया कि अभी तक भारतीय दूतावास और विदेश विभाग के अधिकारियों की ओर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। महिला कांग्रेस ने विदेश मंत्री के नाम क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विनय शंकर पांडे को ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा के साथ महिला कांग्रेस महानगर अध्यक्ष उर्मिला थापा, पार्षद मीना बिष्ट, पार्षद सविता सोनकर, पुष्पा पंवार, रेखा डिंगरा, राधा, अनुराधा तिवारी, संगीता शर्मा, मुन्नी देवी, ममता, कविता समेत अन्य मौजूद रहे।


Exit mobile version