नवनीत सिंह गुसाईं के समर्थन में निकाली रैली

देहरादून(आरएनएस)।  विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी प्रत्याशी नवनीत सिंह गुसाईं के समर्थन में रैली निकाली। रैली कनक चौक से शुरू हुई, जो गांधी पार्क-घंटाघर होते हुए परेड ग्राउंड में संपन्न हुई। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि नवनीत सिंह गुसाईं एक ईमानदार प्रत्याशी है, जो हमेशा जनता के हित में कार्य करते हैं। उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में भी उनका योगदान रहा है। ऐसे योग्य व्यक्ति को लोकसभा पहुंचाने के लिए सभी को उनके पक्ष में वोट करने चाहिए। रैली में राज्य आंदोलनकारी इकबाल, अमित परमार, शंभू प्रसाद, कल्पेश्वरी, राहुल जगमोहन रावत, अनीता रावत, युसूफ, दुर्गा ध्यानी, कमलेश आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version