महाराष्ट्र से भटक कर मानसिक रुप से कमजोर युवक पहुँचा सोमेश्वर, पुलिस ने संरक्षण में रख परिजनों से मिलाया

अल्मोड़ा। बीती 7 फरवरी को थाना सोमेश्वर पुलिस को पातली बगड़ कोसी क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक घूमता दिखाई दिया। युवक से पूछताछ की गई तो अपना नाम उमेश चौधरी पुत्र चुन्नीलाल चौधरी निवासी हडपसर थाना मुंडवा, पुणे महाराष्ट्र बताते हुए घर से नाराज होकर अल्मोड़ा आना बताया। थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी द्वारा उसके परिजनों की जानकारी कर उनसे संपर्क किया गया जिनके द्वारा बताया गया की युवक मानसिक रूप से कमजोर है, जिसे लेने वह सोमेश्वर उत्तराखंड आ रहे हैं। युवक को सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर ठहराकर उसके खानपान की व्यवस्था की गयी। गुरुवार 09 फरवरी को युवक के चाचा जीवाराम चौधरी के पुणे महाराष्ट्र से सोमेश्वर पहुंचने पर युवक को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
युवक के चाचा ने बताया कि भतीजे उमेश के अचानक घर से चले जाने पर सभी परिजन काफी परेशान थे। सोमेश्वर में मिलने की सूचना प्राप्त होने पर हमने राहत की सांस ली। उनके द्वारा थाना सोमेश्वर पुलिस उत्तराखंड की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!