मदरसे में छात्रों से की जा रही थी मारपीट, संचालक पर केस

देहरादून(आरएनएस)। पटेलनगर क्षेत्र के एक मदरसे में छात्रों से मारपीट, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने के मामले में मदरसा संचालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मदरसे से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज, हार्ड डिस्क कब्जे में लिए गए हैं। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि 29-30 जुलाई को उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष और पुलिस ने आजाद कालोनी स्थित मदरसा जामिया तुस्सलाम अल इस्लामिया का निरीक्षण किया था। मदरसे में 250 छात्र अध्ययनरत हैं, जिसमें से लगभग 60 छात्र बिहार से हैं। इसमें से 55 छात्रावास में रहते हैं।
मदरसे के सीसीटीवी कैमरे की पांच दिन की फुटेज की हार्ड डिस्क आयोग अध्यक्ष के आदेश पर पुलिस ने संरक्षण में ली थी। जांच में पता चला कि 25 जुलाई को कमरे में एक व्यक्ति ने सीसीटीवी कैमरे के आगे कुछ लगाया, ताकि कमरे में चल रही गतिविधि कैमरे में कैद न हो सके। वहीं, 27 जुलाई को एक कमरे में बच्चों को एक पंक्ति में खड़ा कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीटा जाना सामने आया है।
उन्होंने बताया कि हार्ड डिस्क में डाटा अधिक होने के कारण अभी उसका सही से अवलोकन नहीं किया जा सका है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक छात्र कमरे में बंद पाया गया था, जो फर्श पर लेटा था। उन्होंने बताया कि आयोग अध्यक्ष की पूछताछ में मदरसा संचालक मुफ्ती रइस अहमद द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया था। जांच में मदरसे के अंदर छात्रों से मारपीट और अमानवीय व्यवहार होना प्रकाश में आया है। लिहाजा, मदरसा संचालक मुफ्ती रइस अहमद और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।