25/08/2024
मारपीट में युवक के कूल्हे की हड्डी टूटी
हरिद्वार(आरएनएस)। पुलिस को दी गई शिकायत में मिथलेश चौधरी निवासी शीतलामाता मंदिर ने बताया कि उसका भाई हरिशंकर 19 अगस्त को बाजार से सब्जी लेने गया था। आरोप है कि संत विहार कालोनी दक्ष मंदिर के पास समर्पण अपार्टमेंट के बाहर उसे सतेंद्र यादव ने अपने दोस्त के साथ रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। गाली-गलौज करते हुए आरोपी हत्या कर देने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आस पास के लोगों के सूचना देने पर मौके पर पहुंचकर भाई को जिला अस्पताल ले गई, जहां सामने आया कि उसकी कूल्हे की हड्डी टूट गई है। प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि आरोपी सतेंद्र यादव, उसके दोस्त के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।