प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की महिला के ससुराल वालों ने जमकर पिटाई
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी की महिला के ससुराल वालों ने जमकर पिटाई की। मेडिकल स्टोर संचालक प्रेमी को बंधक बनाकर बुरी तरह पीटा गया। रातभर बंधक रहे युवक को रविवार सुबह पैसों के लेनदेन और माफीनामा लिखने के बाद छोड़ा गया। हालांकि पुलिस को घटना की खबर नहीं लग पाई है। गांव वालों के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मेडिकल स्टोर संचालक का गांव में ही रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शनिवार रात महिला का पति किसी कार्य से एक अन्य गांव में गया हुआ था। युवक मौका देख महिला से मिलने उसके घर पर चला गया। युवक को रात में किसी व्यक्ति ने महिला के घर मे घुसता देख लिया और महिला के ससुराल वालों को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही महिला के ससुराल वाले कमरे में पहुंच गए और युवक को घर में ही बंधक बना लिया। कुछ देर बाद महिला का पति भी घर पहुंच गया। बताया जा रहा है कि महिला के ससुराल वालों ने युवक को घर में ही बंधक बनाकर पीटा। धीरे-धीरे गांव के काफी लोग वहां एकत्रित हो गए और युवक के परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद मौके पर बुला लिया। बताया जा रहा है कि युवक के परिजनों ने कुछ पैसों का लेनदेन करने और युवक से दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात माफीनामा में लिखवाई गई। रविवार सुबह मामला रफादफा किया गया है। गांव में जगह जगह इस मामले की चर्चा हो रही है। फेरुपुर चौकी प्रभारी उमेश कुमार ने बताया युवक को बंधक बनाने के संबंध में पुलिस के पास कोई सूचना नहीं आई है।