मानदेय की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे सस्ता गल्ला विक्रेता

पिथौरागढ़। प्रति माह मानदेय की मांग को लेकर सस्ता गल्ला विक्रेता आंदोलन करेंगे। उन्होंने प्रदेश सरकार से 6 सूत्रीय मांगों पर जल्द कार्रवाही की मांग की है। पिथौरागढ़ में आदर्श राशनिंग डीलर्स वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी का जिला मुख्यालय पहुंचने पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने स्वागत किया। संगठन के उपाध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार सस्ता गल्ला विक्रेताओं की मांगों को अनसुना कर रही है। पुराने बिलों का भुगतान,बायोमीट्रिक राशन वितरण सहित पांच मांगों पर तो शासन की ओर से सहमति मिली है। मानदेय की मांग पर कोई कार्रवाही न होने पर वह एक माह बाद दुबारा आंदोलन का रास्ता चुनेंगे। इस दौरान प्रदीप रावल, हरीश पाठक, कैलाश जोशी, ललित महर ,कैलाश उप्रेती, पूरन बसेडा, दीवान सिंह, लक्ष्मण गिरी, भावना अग्रवाल, हरिप्रिया पाण्डेय सहित अन्य राशन विक्रेता मौजूद रहे।


Exit mobile version