मालन पुल के निर्माण को लेकर सड़क पर उतरी जनता

कोटद्वार(आरएनएस)। मालन पुल निर्माण, कोटद्वार में मेडिकल कालेज निर्माण, लालढ़ांग-चिलरखाल मोटर मार्ग निर्माण व कण्वाश्रम के विकास कार्य में लेटलतीफी होने पर कोटद्वार की जनता का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा। आक्रोशित जनता ने पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले मालन पुल से तहसील तक रैली निकाली और शासन को ज्ञापन प्रेषित किया। रविवार को हल्की बारिश के बाद भी क्षेत्रीय जनता और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि पूर्व सैनिक संघर्ष समिति के बैनर तले मालन पुल पर एकत्रित हुए। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मालन पुल को टूटे छह माह से अधिक का समय हो गया है, लेकिन सरकार की ओर से अभी तक पुल निर्माण की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। सरकार के ढ़ुलमुल रवैये के कारण पुल निर्माण कार्य मुश्किल लग रहा है, ऐसे में अगले बरसात तक भाबरवासियों को वैकल्पिक मार्ग का ही उपयोग करना पड़ेगा। कहा कि कोटद्वार विधान सभा विकास कार्यों में पहले ही पीछे छूट चुकी है। यहां के लिए हुई घोषणाएं धरातल पर नहीं उतर पाई हैं। इसलिए पूर्व सैनिकों को बार-बार आक्रोश रैली का आयोजन करना पड़ रहा है। तत्पश्चात मालन पुल से लोग वाहनों से देवी मंदिर पहुंचे और देवी मंदिर से रैली की शक्ल में तहसील पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन प्रेषित किया।
रैली में समिति अध्यक्ष महेंद्र पाल सिंह रावत, सी पी डोबरियाल, आर पी पंत, गजेंद्र धस्माना, कुबेर जलाल, प्रमोद रावत, देवेंद्र बिष्ट और सुरेश नेगी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता शामिल रही।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version