पौड़ी में शराब पीकर ड्राइविंग करने पर तीन वाहन सीज
पौड़ी(आरएनएस)। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पौड़ी जिले में सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। अभियान दिन के साथ ही रात में भी चलाया जा रहा है। पुलिस ने जिलेभर में शराब पीकर वाहन चलाने के साथ ही ओवरलोडिंग में 11 वाहनों के चालान किए है। पुलिस ने शराब पीकर ड्राइविंग करने पर तीन वाहनों को सीज कर दिया है। एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारियों के साथ ही यातायात प्रभारियों को भी दिन -रात सघन चेकिंग करने को कहा गया है। विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों और ओवर लोडिंग के मामलों में सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया है। एसएसपी ने बताया कि ओवर लोडिंग में 8 वाहन चालकों के चालान किए गए है। जिसमें कोटद्वार में 5, लैंसडौंन में 1 और श्रीनगर मे 2 चालान हुए है। शराब पीकर वाहन चलाने पर 3 वाहनों को सीज करने सहित संबंधित चालकों के डीएल निस्तरीकरण भी कार्रवाई की जा रही है। इसमें पौड़ी में 2 और कोटद्वार में 1 वाहन शामिल है। पुलिस का अभियान जारी रहेगा।