मां वाराही धाम में बारिश के लिए किया जलाभिषेक

चम्पावत। बारिश की कामना को लेकर मां वाराही मंदिर में 108 बार जलाभिषेक किया गया। मान्यता है कि मां वाराही मंदिर में जलाभिषेक करने से बारिश होती है। ग्रामीणों ने इसी मान्यता को लेकर ये धार्मिक आयोजन किया। मंगलवार को बैरख गांव के लोगों के आह्वान पर चार खाम सात थोक ने मिल कर 108 बार मां वाराही मंदिर में जलाभिषेक किया। पुजारी हर सिंह मेहरा ने बताया कि मान्यता के अनुसार देवीधुरा में स्थित मां वाराही के नौले के जल का अभिषेक करने से बारिश होती है। इसी मान्यता को लेकर 108 बार जलाभिषेक करने के साथ ही पूजा अर्चना की। यहां पुजारी दीपक जोशी, नैन सिंह, प्रकाश सिंह मेहरा, जीत सिंह, दिनेश मेहरा, पान सिंह, गंगा सिंह चम्याल, मोहन लमगड़िया, जीवन लमगड़िया, विपिन जोशी, रोहित मेहता रहे।


शेयर करें