09/03/2023
मां से झगड़े के बाद बेटी ने गटका तेजाब
काशीपुर। मां से झगड़े के बाद एक युवती ने तेजाब गटक लिया। वहीं देवर की पिटाई से नाराज महिला ने सल्फास की गोलियां खा लीं। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत नाजुक है। ठाकुरद्वारा के ग्राम बोबधवाला निवासी मुन्नू सिंह की पुत्री नीतू का होली के दिन अपनी मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इससे नाराज होकर नीतू ने घर में रखा तेजाब पी लिया। इससे उसकी हालत बिगड़ गई। वहीं, अफजलगढ़ निवासी रीना पत्नी लोकेश से उसके देवर ने बुधवार को मारपीट कर दी। नाराज रीना ने घर में रखी सल्फास की गोलियां खा लीं। नीतू एवं रीना को परिजनों ने गंभीर हालत में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। उधर, परिजनों से झगड़े के बाद धर्मपुर निवासी मुकेश पुत्र ब्रहमपाल ने कीटनाशक का सेवन कर लिया।