मशीनों के पुर्जों का गबन करने के आरोप में सुपरवाइजर पर केस

रुद्रपुर(आरएनएस)। कंपनी के सुपरवाइजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर मशीनों के पुर्जों का गबन कर दिया। कंपनी के डायरेक्टर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिव श्रद्धा कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. कंपनी के डायरेक्टर सुनील कुमार शर्मा निवासी अग्रसेन नगर किच्छा रोड रुद्रपुर ने पुलभट्टा पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी कंपनी का वेयरहाउस ट्रांसपोर्ट नगर पुलभट्टा में है। वहां पर दो एसडीडी मशीनों का सेटअप है। मशीनों को कंपनी के सुपरवाइजर मो. फईम पुत्र अलानूर निवासी ग्राम गुना हट्टू देवरनियां बरेली के सुपुर्द कर रखा था। आरोप है कि बीती 26 अगस्त को मो. फईम ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर दोनों एसडीडी मशीन के डिजी ट्रेक का गबन कर लिया। उन्होंने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version