माँ को नौकरी से निकालने की धमकी देकर नाबालिग से दुष्कर्म करते रहे

इंदौर (आरएनएस)। शहर में 16 साल की नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। रेप करने वाले एक आरेापी आईडीए इंजीनियर हैं। जबकि दूसरा स्टील कंपनी का सीईओ है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। नाबालिग रिपोर्ट लिखाने पहुंची तो अनिल सिंघल भी थाने पहुंचा और ब्लैकमेल करने का दावा किया। नाबालिग ने पुलिस को दोनों के साथ खींचे गए फोटो दिखा दिये। तब पुलिस ने दोनों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया। लसूडिय़ा टीआई इंद्रमणि के मुताबिक स्टील कंपनी में कार्यरत अनिल सिंघल निवासी इंद्रपुरी कालोनी और आईडीए में सिविल इंजीनियर दिनेश गोयल निवासी ग्रीन कालोनी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट का केस दर्ज किया है। अनिल सिंघल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि इंदौर का दिनेश गोयल अभी फरार है। माँ ने लसूडिय़ा थाना पहुंचकर गत दिवस दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया। तब अनिल सिंघल भी थाने पहुंचा और कहा कि नाबालिग लडक़ी ब्लैकमेल कर रही है। तब नाबालिग ने दोनों के साथ फोटो भी पुलिस को दिखाए। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरेापियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि सिंघल एक निजी कंपनी में अहम पद पर है। नाबालिग की माँ परित्यक्ता है और बेटी के साथ रहती है। उसकी माँ को नौकरी से निकाल देने की धमकी भी देता था। साथ ही दुष्कर्म की जानकारी बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसकी माँ निजी कंपनी में कार्यरत है। दोनों आरोपी परिचित हैं और उनका घर आना-जाना था। वर्ष 2018 में पहली बार आरोपी अनिल सिंघल ने घर में ही दुष्कर्म किया था। उसे धमकी दी थी कि किसी को कुछ बताया तो माँ को नौकरी से निकाल देगा और अपहरण कर उसे मार देंगे। इसके बाद माँ की गैर मौजूदगी में वह कई बार घर आया और गलत काम किया। नाबालिग ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि वर्ष 2021 में अनिल ने अपने साथ आईडीए इंजीनियर दिनेश गोयल को भी गलत काम करने लगा दिया था। इसके बाद वह घबराई किशोरी ने माँ को इस बारे में बताया।

error: Share this page as it is...!!!!