लग्जरी कार से हो रही थी कच्ची शराब की तस्करी

रुड़की। पथरी में शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस नशामुक्त अभियान चला रही है। इसके तहत खानपुर पुलिस ने लग्जरी कार से तस्करी कर लाई जा रही कच्ची शराब पकड़ ली। साथ ही तीन भट्टियां भी पकड़ी गई हैं। उधर, लक्सर पुलिस ने भी एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।पथरी में जहरीली शराब से हुई 11 मौत के बाद डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर पुलिस नशामुक्त देवभूमि अभियान चला रही है। इसके तहत खानपुर के सहीपुर चौराहे पर चेकिंग कर रहे एसआई विकास रावत और सिपाही सुनील और सुधीर की टीम ने लग्जरी होंडा सिटी कार रोककर तलाशी ली तो उसकी डिक्की से 30 लीटर कच्ची शराब मिली। शराब पुरकाजी क्षेत्र से खरीदकर लक्सर में बेचने के लाई जा रही थी। पुलिस ने चालक आकाश पुत्र वीरू निवासी नगला चीना कोतवाली मंगलौर को गिरफ्तार कर कार सीज कर दी। इसके अलावा खानपुर पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से सोलानी नदी के आसपास चल रही कच्ची शराब की तीन भट्टियां पकड़ ली।


शेयर करें