लूट के लिए बदमाशों ने की व्यापारी के घर घुसने की कोशिश

रुड़की। हथियारबंद बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से थोक चीनी व्यापारी के घर में घुसने की कोशिश की। सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों को देखकर घर में मौजूद महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से दो मिनट पहले ही बदमाश भाग गए। पुलिस की दो टीमें बदमाशों की पहचान का प्रयास कर रही हैं।
चीनी के थोक व्यापारी सुनील बंसल का फ्लाईओवर के नीचे मकान है। उनकी पुत्रवधू शिवानी अपने बेटे को लेकर गुरुवार शाम बाजार आई थी। करीब साढ़े सात बजे वह पैदल लौट रही थी। उसे मुंह पर कपड़ा लपेटकर अपने पीछे आ रहे युवक पर शक हुआ तो वह झपटकर बच्चे सहित घर में घुसी और दरवाजा भीतर से लॉक कर दिया। बदमाश ने दरवाजा खटखटाया लेकिन शिवानी ने दरवाजा खोलने से पहले गेट पर लगा सीसीटीवी कैमरा चेक किया। कैमरे में दरवाजे के बाहर कई युवक खड़े दिखाई दिए। उनके मुंह पर कपड़ा बंधा था, साथ ही एक-दो के हाथ में तमंचे भी थे। इस पर शिवानी ने पुलिस के साथ ही परिवार के लोगों को सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ देर बाद पुलिस वहां पहुंच गई लेकिन खतरे का एहसास होने पर बदमाश फरार हो गए।