दो बच्चों संग लापता महिला एमपी में मिली

[smartslider3 slider='2']

चम्पावत। लोहाघाट क्षेत्र से दो नाबालिग बच्चों के साथ लापता हुई महिला को पुलिस टीम ने नौ दिन बाद प्रेमी संग मध्य प्रदेश में सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस टीम मंगलवार रात तक सभी को लेकर लोहाघाट पहुंचेगी। एसओ मनीष खत्री ने बताया कि नौ दिन पूर्व पांच मार्च को प्रेम नगर से दो नाबालिग बच्चों के साथ लापता हुई महिला को पुलिस ने मध्य प्रदेश से बरामद कर लिया है। दोनों बच्चों को उसके चाचा के सुपुर्द किया गया है। पुलिस मध्य प्रदेश में कानूनी कार्रवाई के बाद महिला व उसके प्रेमी को लोहाघाट लाने की तैयारी कर रही है। मंगलवार की देर रात तक उनके लोहाघाट पहुंचने की संभावना है। महिला के भांजे ने बीते दिन लोहाघाट थाने में तहरीर देकर दो नाबालिग बच्चों के साथ घर से 52 तोला सोना, 50 हजार की नकदी, एफडी व एलआईसी समेत अन्य कागजात लेकर लापता होने की तहरीर दी थी। महिला एसआई सुष्मिता राणा मामले की जांच की जा रही है। लोकेशन एमपी में ट्रैस होने के बाद पुलिस मध्य प्रदेश रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश निवासी प्रेमी महिला को लेने के लिए टनकपुर आया हुआ था। हालांकि पुलिस टीम के लोहाघाट पहुंचने पर पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

शेयर करें
Please Share this page as it is