लोहाघाट में तीन दिवसीय उर्स का आगाज

चम्पावत। हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिसाल हजरत काजू सैय्यद बाबा की मजार पर तीन दिनी उर्स का आगाज हो गया है। इस दौरान बच्चों ने कुरानख्वानी और पेशइमाम ने नाते पाक पढ़कर उर्स का आगाज किया। शुक्रवार को हथरंगिया स्थित कालू सैय्यद बाबा की मजार पर वक्फ बोर्ड सदर गद्दी नसीन बाबा हसमत हुसैन की मौजूदगी में बच्चों ने कुरानख्वानी और पेशइमाम हाफिज जिलाउल मुस्तफा और हाफिज शाकिर हुसैन ने नाते पाक पढ़ा। बाबा हसमत ने बताया कि पिथौरागढ़, डीडीहाट, टनकपुर, पीलीभीत, खटीमा, हल्द्वानी, जौलजीबी से जायरीनों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम को चादरपोशी के साथ बाजार से कालू सैय्यद बाबा की मजार तक जुलूस निकाला जाएगा। 28 मई को कुलशरीफ के साथ उर्स का समापन किया जाएगा। इंतजामियां कमेटी में जावेद यारखां, जहीर कुरेशी, जाहिद सिद्दकी, नाजिश हुसैन, नजर सिद्दकी, राशिद सिद्दकी, शैलू, दानिश, सलीम हुसैन, चुन्ने कुरेशी, जौली जावेद रहे।