लोहाघाट में 1380 में 1240 ने दी परीक्षा
चम्पावत। लोहाघाट में रविवार को पांच केंद्रों में पुलिस आरक्षी की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। कुल 1380 पंजीकृत छात्र-छात्राओं मे 1240 ने परीक्षा दी और 140 परीक्षार्थी अनुपस्थ्ति रहे। परीक्षा को शांति पूर्वक संपन्न करवाने में पांचों परीक्षा केन्द्र में पुलिस की पुख्ता व्यवस्था की गई थी। रविवार को सीईओ जितेन्द्र सक्सेना और जोनल मजिस्ट्रेट अनिल चन्याल ने बताया कि लोक सेवा आयोग उत्तराखंड की ओर से पुलिस आरक्षी, पीएसी, आईआरबी, अग्निशामक परीक्षा 5 केंद्रों पर हुई। जिसमें विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कुल 300 परीक्षार्थियों में से 269 परीक्षार्थियों ने परीक्षा और 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। जीआईसी लोहाघाट में 200 में से 177 उपस्थित और 23 अनुपस्थित, राजकीय पॉलिटेक्निक लोहाघाट में 150 में से 131 और 19 अनुपस्थित,जीजीआईसी लोहाघाट में 230 में से 207 ने परीक्षा दी और 23 अनुपस्थित, पीजी कॉलेज में कुल 500 में 456 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।