06/04/2024
कार और ट्रक की भिड़ंत, एक घायल
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-09-at-9.52.12-AM-650x450.jpeg)
चम्पावत(आरएनएस)। टनकपुर-चम्पावत हाईवे के पास कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में पिथौरागढ़ निवासी कार चालक बुरी तरह से घायल हो गया। जिसका उपजिला अस्पताल में उपचार जारी है। जबकि कार में सवार दो अन्य लोग मामूली रूप से चोटिल हुए हैं। शुक्रवार को टनकपुर से पिथौरागढ़ को जा रही कार संख्या यूके 05 टीए 4108 और चम्पावत से टनकपुर को आ रहे ट्रक संख्या यूके03 सीए4786 की हाइवे में अमरु बैंड के पास भिड़ गए। हादसे में कार चालक छाना, पिथौरागढ़ निवासी 35 वर्षीय राजेंद्र प्रसाद पुत्र जगदीश प्रसाद बुरी तरह से घायल हो गया। जबकि कार में सवार दो अन्य लोग मामूली रुप से चोटिल हो गए। कार चालक को उपजिला अस्पताल लाया गया। डॉ़ उमर ने बताया कि युवक के मुंह और हाथ में चोट आई है।