लोहावती नदी में मृत सुअरों और मांस के अवशेष मिले

चम्पावत। लोहाघाट की लोहावती नदी में मृत सुअरों और मांस के अवशेष मिलने पर क्षेत्र में हड़कंप मच हुआ है। सूचना पर राजस्व, पुलिस, नगर पालिका और पशुपालन विभाग ने मौका मुआयना किया। पालिका की ओर से अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। बीते शनिवार देर शाम लोहावती नदी के पास मृत सुअरों को देख लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर पालिका, राजस्व और पुलिस को दी। सूचना के बाद ईओ मोहम्मद इस्लाम के साथ राजस्व उपनिरीक्षक राकेश पंगरिया, पुलिस और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीके चंद आदि की टीम मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्साधिकारी ने एक सुअर का पोस्टमार्टम कर अन्य को दफना दिया है। ईओ ने बताया कि पुलिस थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। बताया कि सीसीटीवी की फुटेज की मदद से दोषियों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। एसओ जसवीर चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इधर, लोहावती नदी में मृत सुअरों को फैंकने की घटना के बाद नगर के लोगों में गहराया है। लोगों ने कहा कि जल संस्थान उनको लोहावती का पानी पिलाता है। ऐसे में नदी में सुअरों की मौत के बाद कई बीमारियों का खतरा पैदा हो गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version