लियाकत अली खान को त्रिपुरा अंडर 23 टीम का कोच चुने जाने पर नगर में खुशी का माहौल

अल्मोड़ा। अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर एकता बिष्ट के कोच व द्रोणाचार्य पुरुस्कार से सम्मानित लियाकत अली खान को त्रिपुरा अंडर 23 टीम का कोच चुने जाने पर अल्मोड़ा शहर में खुशी की लहर है। लियाकत अली खान वर्तमान में सोबन सिंह जीना विश्वविधालय में खेल अधिकारी के रूप में कार्यरत है। खेल प्रेमियों ने लियाकत अली के खेल प्रशिक्षक चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। लियाकत अली खान के दिशा निर्देशन पर एकता बिष्ट व श्वेता वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम से खेल चुकी है और कई खिलाड़ी राज्यो की टीम से खेल रहे हैं। खेल प्रेमियों ने लियाकत अली खान को शुभकामनाएं दी। कई खेल प्रेमियों ने उनके कार्यालय जाकर उन्हें पुष्प गुच्छ, शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। शुभकामना देने वालों में ललित लटवाल, दीप सिंह डाँगी, हरीश कनवाल, बहादुर सिंह मनकोटी, विनीत बिष्ट, पंकज बिष्ट, भैरव गोस्वामी, निखिलेश बिष्ट, रियासत खान, हेम तिवारी, ललित कनवाल, चन्दन लटवाल, गणेश बगडवाल, पंकज टम्टा, दीपक शाही आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version